V India News

Web News Channel

MP; बीच सड़क पर नशे में पेशाब करने वाले सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड!

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने और उसपर पेशाब करने वाले सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सब इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में धुत होकर इस घटना को अंजाम दिया था. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर लड़खड़ा कर चलते नजर आया.

वायरल हो रहा वीडियो

बताया जा रहा है कि कार भी सब इंस्पेक्टर प्रहलाद की ही है. शराब के नशे में धुत प्रहलाद जब इस हरकत को अंजाम दे रहे थे, सड़क पर वाहनों की कतार लग जाती है. बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो भी इन्हीं गाड़ियों में बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया ओर सोशल मीडिया में इंदौर पुलिस को टैग करते हुए अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो खूब वायरल होने लगा.

वहीं, जब लोगों ने इस वीडियो पर निगेटिव टिप्पणी शुरू की तो डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने संज्ञान लेते हुए एसआई को सस्पेंड कर दिया. इसी के साथ उन्होंने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. कहा कि यह साफ तौर पर अनुशासन हीनता और वर्दी के नियमों के उल्लंघन का मामला है. इस संबंध में विभागीय जांच की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.