भोपाल: रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की जान चली गई। सूचना के अनुसार तीन दोस्त तेज रफ्तार कार में रील बना रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। घटना कोलार थाना क्षेत्र के इनायतपुर नहर की है। दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल है। तीनों दोस्त PWD में काम करते थे। मृतकों के नाम पलाश और विनीत हैं। घायल दोस्त का नाम पीयूष है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कई बार यह जुनून जानलेवा साबित होता है। भोपाल में हुई यह घटना इसका ताजा उदाहरण है। पलाश, विनीत और पीयूष इनायतपुर नहर के पास गए थे। वे अपनी तेज रफ्तार कार में रील बना रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पलाश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई। पीयूष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से विभाग में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!