V India News

Web News Channel

तीसरी मंजिल से कूदी BSC की स्टूडेंट, एक दिन पहले ही मिलने आए थे माता-पिता!

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा किराए के मकान में रहती थी और पढ़ाई कर रही थी। जब छात्रा ने यह कदम उठाया उसे समय उसकी मां भी मौजूद थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

बीएससी की छात्रा दीक्षा गुप्ता ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छतरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह छत्रसाल विश्वविद्यालय में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा थी। मामले में जब मृतका की मां इंद्रा गुप्ता से बात की तो उनका कहना है कि वह उत्तरप्रदेश के राठ की रहने वाली हैं और उनकी बेटी छतरपुर में अकेले रहकर पढ़ाई करती थी।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के राठ की रहने वाली दीक्षा गुप्ता छतरपुर के सिंचाई कॉलोनी में किराए से रहती थी। वह महाराजा छत्रसाल यूनिवसिर्टी में बीएससी की छात्रा थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार और रविवार को छात्रा दीक्षा गुप्ता ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दीक्षा ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी पता नहीं चल पाया है,  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।