एचएमपीवी वायरस को लेकर मोहन सरकार के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बड़े निर्देश दिए है। शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग को वायरस की निगरानी, लोगों में जागरूकता बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा भोपाल एम्स ने भी वायरस से बचाव और सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है।
एचएमपीवी वायरस के लक्ष्ण
भोपाल एम्स डॉक्टरों के अनुसार यह वायरल एक सांस से फैलता है। जो फेफड़े और सांस लेने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। एचएमपीवी वायरस बुजुर्ग और छोटे बच्चों लिए काफी घातक है, क्योंकि इनमें प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। रही बात फैलने की तो यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने से निकलने वाली सांसों की बूंद से फैलता है। या फिर सीधे संपर्क में आने से फैलता है। इतना ही नहीं संक्रमित व्यक्ति के छूने से भी यह फैल सकता है।
अलर्ट पर भोपाल एम्स
एचएमपीवी वायरस वायरल को लेकर भोपाल एम्स अलर्ट मोड पर आ गया है। एम्स प्रबंधन ने वायरस से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारियां शुरू कर दी है। एम्स में आइसोलेशन बेड और सामान्य बेड की व्यवस्था की है। इसके अलावा वेंटीलेटर और आईसीयू बिस्तर की भी व्यवस्था की गई है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!