मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठिठुरन महसूस हुई। राजधानी भोपाल में देर तक घना कोहरा छाया रहा। कई जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। खासकर भोपाल, राजगढ़ और उज्जैन में दृश्यता मात्र 50 मीटर रह गई है, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वातावरण में नमी के स्तर में कमी और तापमान में गिरावट आने के कारण कोहरे की स्थिति बनी है। वहीं, उत्तर भारत के राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं ने कोहरे को और भी घना बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार यह कोहरा अगले कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है।
बता दें, भोपाल में साल 2024 के दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिला। दिसंबर में करीब 58 साल का रिकॉर्ड टूटा तो वहीं जनवरी में भी मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है। 15 जनवरी तक भोपाल में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा, जिससे शीतलहर और कोल्ड-डे देखने को मिलेगा।
इन जिलों में अति घने कोहरे-कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, मऊगंज, दतिया, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना और छतरपुर में अति घना कोहरा और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया गया है।
कल्याणपुर की रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पांच सबसे न्यूनतम तापमान वाले शहरों में शहडोल के कल्याणपुर शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 4.3 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा नौगांव (छतरपुर) में 4.4 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 4.6 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 5.5 डिग्री और आंवरी (अशोकनगर)/मरूखेड़ा (नीमच) में 6.3डिग्री डिग्री दर्ज किया गया।
यहां इतनी रह गई दृश्यता
भोपाल, राजगढ़ और उज्जैन और रतलाम में इतना घना कोहरा था कि दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। ग्वालियर, रतलाम और नर्मदापुरम में दृश्यता 200 मीटर रह गई है। रायसेन और इंदौर में दृश्यता 500 मीटर रही, जबकि इंदौर में यह एक किलोमीटर दर्ज की गई। खजुराहो और नौगांव में 500 मीटर दृश्यता रही और रीवा व मंडला में एक किलोमीटर की दृश्यता रही।
इतना रहा न्यूनतम तापमान
इसके साथ ही प्रदेश की न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रायसेन में 6, राजगढ़ में 6.4, ग्वालियर में 7.6, भोपाल में 6.8, जबलपुर में 7, नौगांव में 6, रीवा में 5.4, सतना में 7.5, उमरिया में 6.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
अधिकतम तापमान में भी गिरावट
प्रमुख जिलों के अधिकतम तापमान को देखें तो भोपाल में 25.4, ग्वालियर में 24.3, इंदौर में 25.4, उज्जैन में 27 और जबलपुर में 23.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!