मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हाई टेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि 9 मजदूर इस टावर पर काम कर रहे थे। हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव की है।
दरअसल, हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदाड़ गांव में हुआ है। यहां बिजली टावर का काम चल रहा था, जिसमें 400 KV डबल सर्किट निगरी सिंगरौली से सतना तक काम हो रहा था। इसमें रेलवे लाइन के पास से पुराने बिजली टावरों को हटाकर नए टावर लगाए जा रहे थे। बिजली टावर रिप्लेसमेंट के दौरान दो पुराने टावर अचानक से गिर गए। जिस कारण से उसमें काम कर रहे मजदूर भी चपेट में आ गए।
70 फीट ऊंचाई से गिरे मजदूर
हाईटेंशन लाइन के टावर पर 70 फीट की ऊंचाई पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान टावर बीच से टूट गया और मजदूर 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 मजदूर ने इलाज के लिए जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, घायल आधा दर्जन मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र से संजय गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज चल रहा है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!