मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे आरक्षक को लोकायुक्त ने पकड़ लिया है। रिश्वत ले रहे आरक्षक को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुरा थाना में आरक्षक मुकेश चौहान रिश्वत ले रहा था। फरियादी पप्पू सिंह के अनुसार उसके भाई की जमानत की लिखा पढ़ी के एवज में आरक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पप्पू सिंह ने लोकायुक्त में बताया था कि उसके भाई ईश्वर सिंह, अन्य व्यक्ति तूफान सिंह और बंशीलाल के खिलाफ भानपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। उसे मामले में जमानत देने के बदले आरक्षक रिश्वत मांग रहा था। शिकायत का सत्यापन प्रभारी एसपी राजेश पाठक ने डीएसपी सुनील तालान से कराया, तो शिकायत सही पाई गई। 16 दिसंबर को टीम ने छापा मार कर रुपए देते समय टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मैहर में लोकायुक्त की दो बड़ी कार्रवाई
वहीँ मैहर जिले में भी लोकायुक्त की मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजस्व विभाग के बाद बिजली विभाग के जेई को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पहली कार्रवाई मैहर के तहसील कार्यालय में देखने को मिली। जहां लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने राजस्व विभाग के तिलोरा आरआई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पूरे मामले पर शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद सीमांकन के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद पटवारी अरुण सिंह और आरआई राघवेंद्र सिंह के द्वारा 40 हजार रुपये की मांग की गई थी। आरोपियों ने पहले 20 हजार रुपये ले लिए थे। उसके बाद आज 20 हजार रुपये लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है और आगे की कार्रवाई की है।
वहीं, दूसरा मामला मध्यप्रदेश विद्युत वितरण केंद्र अमरपाटन के ताला से सामने आया है। जहां झूठे केश में फसाने की एवज में बिजली विभाग का जेई 30 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ाया है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार कुशवाहा निवासी भरड़ा ने बताया कि मेरे घर मे फ़र्ज़ी कनेक्शन सिद्ध कर झूठे केस में फसने की धमकी जेई के द्वारा दी जा रही थी, जिसके बाद पीड़ित ने लोकायुक्त का सहारा लिया और भ्रष्ट अरोपी कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करवाया है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!