V India News

Web News Channel

MP; विदेशी मुद्रा व्यापार के नाम पर पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, 5 गिरफ्तार!

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड के नाम पर एक शख्स से करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक साइबर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के नागपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर और गुजरात के सूरत एवं भरूच से गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एक सॉफ्टवेयर ‘एमस्टॉक मैक्स’ डाउनलोड करवाया जो यूजर को फर्जी मुनाफा दिखाता था। शुरुआत में शिकायतकर्ता को 10,000 रुपये के निवेश पर 40,000 रुपये का फर्जी लाभ दिखाया गया।इसके बाद गिरोह गुर्गों ने शिकायतकर्ता को बहला-फुसलाकर विभिन्न बैंक खातों में 4.85 करोड़ रुपये डलवा लिए।

इसमें कहा गया कि जब सॉफ्टवेयर ने 16 करोड़ रुपये का ‘लाभ’ दिखाया तो शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। गिरोह के सदस्यों ने फोन भी बंद कर लिया। पुलिस ने बताया कि इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया।