मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा मामला सामने आया है। यहां के बरगी नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल पर एक महिला शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि नौकरी के बदले प्रिंसिपल ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की। कई छात्राओं ने भी प्रिंसिपल और एक महिला टीचर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षिका ने कहा कि उसने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी, कमिश्नर, कलेक्टर समेत तमाम जगह की। लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ अब एसपी ऑफिस आकर गुहार न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने ज्ञापन दिया है। वहीं, कुछ छात्राओं ने भी प्रताड़ित करने के आरोप प्रिंसिपल और एक महिला टीचर के खिलाफ लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि ये प्रिंसिपल कई साल से बरगी नगर स्कूल में पदस्थ है। वहीं, महिला शिक्षिका के बयानों में भी विरोधाभास दिख रहा है। महिला का कहना है कि उसने 14 अगस्त को गेस्ट टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन पोर्टल 8 सितंबर को खुला है। अतिथि शिक्षकों को हर साल ऑनलाइन आवेदन करना होता है। अलग-अलग स्कूलों में खाली पदों के लिए भर्ती निकलती है। एएसपी सोनाली दुबे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!