मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म को त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है. इसके बाद अब उसका नाम साजिया खान से शारदा हो गया है. इतना ही नहीं, साजिया ने सनातन धर्म अपनाने के साथ ही अपने प्रेमी मयूर नामक हिंदू युवक के साथ महादेवगढ़ मंदिर पर सात फेरे लिए और विवाह किया है. साजिया और मयूर दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि युवती साजिया खान और युवक मयूर भीकनगांव तहसील के चिल्टिया गांव के रहने वाले हैं. दोनों एक-दूसरे को कई सालों से पसंद करते थे और शादी करना चाहता थे, लेकिन मजहब की दीवार दोनों को एक होने से रोक रही थी. लेकिन अब साजिया ने इस दीवार को तोड़कर अपने जीवनसाथी को पा लिया. साजिया अपनी इच्छा से खंडवा के महादेवगढ़ पहुंची और प्रायश्चित अनुष्ठान में शामिल होकर सनातन धर्म अपनाया. इसके बाद महादेवगढ़ मंदिर के पुजारी ने साजिया से शारदा बनी युवती और मयूर का विवाह करवाया. दोनों ने महादेव को साक्षी मानकर अग्नि के साथ फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंध गए.
वैवाहिक रीति-रिवाज पूरे होने के बाद साजिया से शारदा बनी युवती ने कहा कि मुझे बचपन से ही सनातन धर्म में रुचि थी और मैं हमेशा हिंदू धर्म की अच्छी बातों से प्रभावित हुई. हम सब देखते हैं कि हिंदू धर्म में महिलाओं को देवी स्वरूप माना जाता है और उनको सम्मान दिया जाता है. इसीलिए मैंने महादेवगढ़ पहुंचकर बिना किसी के दबाव में आकर अपनी इच्छा से शादी की है.
शाजिया से विवाह करने वाले युवक मयूर ने बताया कि हम दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. हमें यूट्यूब से महादेवगढ़ मंदिर के बारे में पता चला था, जिसके बाद हमने यहां पहुंचकर शादी करने का विचार बनाया और आज महादेव को साक्षी मानकर सात फेर लिए और वैवाहिक बंधन में बढ़ गए है.
घर वापसी का केंद्र बना महादेवगढ़ मंदिर!
जब साजिया को मुझसे हिंदू धर्म की अच्छाइयां पता चलीं तो उसे बहुत अच्छा लगा और उसने मुझे हमेशा कहा कि हिंदू धर्म में महिलाओं को बहुत सम्मान मिलता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में खंडवा का महादेवगढ़ मंदिर घर वापसी का एक बड़ा केंद्र बन गया है और अब तक यहां कई महिला-पुरुषों, युवक-युवतियों और परिवारों ने पहुंचकर अपनी इच्छा से सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी की है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!